पवित्र बाइबिल में परम्परा का आधार

Proof for the Tradition in the Bible in Hindi

ईश्वर अपने आपको अलग अलग रीति से हम पर प्रकट किए हैं। अंत में और पूर्ण रूप से अपने एकलौते पुत्रे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा प्रकट किए।
इस पवित्र प्रकटीकरण को पीढ़ी दर पीढ़ी सभी को समझाने की जिम्मेदारी ईश्वर कलीसिया को दिए।
पवित्र कलीसिया पवित्र बाइबिल, पवित्र परम्परा और कलीसियाई आधिकारिक शिक्षा (Magisterium) के द्वारा इस जिम्मेदारी निभाती आ रही है।
इन तीनों में से एक भी कम हो जाए, तो प्रकटीकरण को फैलाने में पूर्णता में कमी आयेगी और गल्ती जरूर आयेगी।
लेकिन बहुतों को यह रहस्य और वास्तविकता समझ से परे हैं।
इसलिए इस विषय पर चर्चा करना बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। यह जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर Fr. George Mary Claret और Bro. Rajan Samuel इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं।
यह विषय इतना लम्बा है कि हम इसे 4 भागों में बाँटकर चर्चा किए हैं जिसका पहला भाग है यह।

इस प्रथम भाग में हम पवित्र परम्परा से संबंधित निम्न विषयों पर चर्चा किए हैं :-

कलीसिया के पवित्र परम्परा का अर्थ
कलीसिया द्वारा पवित्र बाइबिल की स्वीकृति
पवित्र बाइबिल में पवित्र परम्परा का उल्लेख

इसे पूरा सुनिए और जानकार बनिए।

00:00 Introduction
00:41 परम्परा का अर्थ क्या है?
04:40 कलीसिया द्वारा पवित्र बाइबिल की स्वीकृति
08:43 पवित्र बाइबिल में पवित्र परम्परा का उल्लेख
19:10 Conclusion

Bible Study Related Videos are available here 👇